डॉ. सौरभ मालवीय हिंदी पत्रकारिता एवम् साहित्य के सुपरिचित हस्ताक्षर हैं। वह राष्ट्रवादी विचारों के प्रहरी हैं। उनका वैचारिक धरातल सुस्पष्ट है। उनकी लेखनी धर्म, संस्कृति, समाज, पर्यावरण, राष्ट्रबोध एवं मानवदर्शन से ओतप्रोत है। वह देशभर के विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं एवं अन्तर्जाल पर समसामयिक विषयों पर तार्किक लेखन करते हैं। वह ज्वलंत एवं राजनीतिक विषयों पर प्रायः टीवी चर्चाओं में अपने विचार रखते हुए देखे जाते हैं। इसके अतिरिक्त वह विभिन्न कार्यक्रमों एवं गोष्ठियों में वक्ता के में रूप में बोलते हुए दिखाई देते हैं। आपको उत्कृष्ट पत्रकारिता एवं लेखन हेतु अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
वह जनसेवा कार्यों से भी जुड़े हैं।
नाम : डॉ. सौरभ मालवीय
जन्म तिथि : 28 जुलाई, 1982
जन्म स्थान : ग्राम पटनजी, जनपद देवरिया, उत्तर प्रदेश
शैक्षिक योग्यता
* स्नातकोत्तर (प्रसारण पत्रकारिता) माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय * पीएचडी (विषय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और मीडिया)
कार्यभार
मंत्री : विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश (वर्तमान)
लेखन कार्य
विभिन्न समाचार-पत्रों, पत्रिकाओं एवं अंतर्जाल पर नियमित लेखन
प्रकाशित पुस्तकें
1 राष्ट्रवादी पत्रकारिता के शिखर पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी
2 विकास के पथ पर भारत
3 भारत बोध
4 राष्ट्रवाद और मीडिया (सम्पादन)
5 अंत्योदय को साकार करता उत्तर प्रदेश
6 भारतीय राजनीति के महानायक नरेन्द्र मोदी
7 भारतीय पत्रकारिता के स्वर्णिम हस्ताक्षर 2024
1 विष्णु प्रभाकर पत्रकारिता सम्मान
2 प्रवक्ता डॉट कॉम लेखक सम्मान
3 लखनऊ रत्न सम्मान
4 अटल बिहारी वाजपेयी संवाद सम्मान
5 अटल श्री सम्मान
6 सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान
7 पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान
सम्प्रति :
एसोसिएट प्रोफेसर, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग
लखनऊ विश्वविद्यालय - लखनऊ , उत्तर प्रदेश
मोबाइल : 8750820740
ईमेल : malviya.sourabh@gmail.com
लखनऊ विश्वविद्यालय - लखनऊ , उत्तर प्रदेश
मोबाइल : 8750820740
ईमेल : malviya.sourabh@gmail.com
No comments:
Post a Comment