Wednesday, January 1, 2025

दो दिवसीय क्षेत्रीय बैठक प्रारंभ



लखनऊ। क्षेत्रीय विषय संयोजक की दो दिवसीय बैठक प्रारंभ -निराला नगर स्थित सरस्वती कुंज में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय विषय संयोजक एवं सहसंयोजक की दो दिवसीय बैठक प्रारंभ हुई बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ।
बैठक की प्रस्ताविकी क्षेत्रीय मंत्री डॉ. सौरभ मालवीय जी ने प्रस्तुत की।
बैठक का उद्घाटन क्षेत्रीय संगठन मंत्री मान्यवर हेमचंद्र जी भाईसाहब, प्रभुनाथ सिंह मयंक क्षेत्रीय संयोजक विद्वत परिषद द्वारा हुआ। इस क्षेत्रीय बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के विभिन्न विषयों के विषय संयोजक एवं सह संयोजक प्रतिभाग कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

भारतीय संस्कृति में नारी कल, आज और कल

डॉ. सौरभ मालवीय ‘नारी’ इस शब्द में इतनी ऊर्जा है कि इसका उच्चारण ही मन-मस्तक को झंकृत कर देता है, इसके पर्यायी शब्द स्त्री, भामिनी, कान...