Saturday, February 11, 2017

रिश्तों का जादूगर


मीडिया विमर्श पत्रिका की ओर से 11 फरवरी,2017 को गांधी भवन, भोपाल में आयोजित पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान समारोह की असल जान हैं भाई डा. सौरभ मालवीय। युवा शक्ति के प्रतीक, कुशल संचालक, मीडिया प्राध्यापक जैसी कई संज्ञाएं उनके सामने जोड़ी जा सकती हैं। नोयडा में होकर भी मेरे दिल के करीब रहना उनसे सीखा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

अल्पसंख्यकवाद से मुक्ति पर विचार हो

  - डॉ. सौरभ मालवीय      भारत एक विशाल देश है। यहां विभिन्न समुदाय के लोग निवास करते हैं। उनकी भिन्न-भिन्न संस्कृतियां हैं , परन्तु सबकी...